नई दिल्ली, जनवरी 15 -- भाजपा अपने मजबूत जनाधार वाले राज्यों में समय से पहले घोषित नहीं करेगी उम्मीदवार -------------- -टिकट न मिलने व कटने से वंचित रहे दावेदारों में बढ़ता है असंतोष, होता है भितरघात ------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता भाजपा में नए नेतृत्व के साथ चुनावी रणनीति में नया बदलाव देखने को मिल सकता है। आने वाले चुनावों में खासकर जहां भाजपा सत्ता में है, वहां पर चुनावों की घोषणा के बाद ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे, ताकि भितरघात व नाराजगी को मतदान तक ज्यादा नुकसान करने का मौका न मिले। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों खासकर उत्तर प्रदेश में इस रणनीति पर खास तौर पर अमल किया जाएगा। भाजपा नेतृत्व विभिन्न स्तरों पर लगातार कई तरह के बदलाव करता रहता है। खासकर चुनावों में वह नए चेहरों और सामाजिक समीकरणों में भी बदलाव करता रहता है त...