आरा, जनवरी 25 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। वसंत पंचमी पर डीएम रोड स्थित श्री नवयुवक संघ पूजा पंडाल में मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र साह ने महाआरती कर नगर की सुख-समृद्धि की कामना की। इस धार्मिक आयोजन में सतीश कुमार गुप्ता, विजय बाबा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भक्ति भाव में सराबोर हुए। --------- पूजा समिति के सदस्य हुए सम्मानित जगदीशपुर। जगदीशपुर नगर के डीएम रोड स्थित श्री नवयुवक संघ की ओर से सरस्वती पूजा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए समिति सदस्यों को सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार गुप्ता ने सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि विधि-विधान से पूजा संपन्न कराने में युवाओं का योगदान सराहनीय रहा। मौके पर अध्यक्ष रौनक कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद...