मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मुजफ्फरनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर भारतीय जनता पार्टी व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गई है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 'रन फॉर यूनिटी' के माध्यम से एकता का संदेश फैलाया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता को भी इस आयोजन से जोड़ने की अपील की जा रही है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा ने ''एक भारत, श्रेष्ठ भारत'' थीम पर विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों मुजफ्फरनगर सदर, चरथावल, बुढ़ाना, खतौली, पुरकाजी और मीरापुर में 31 अक्तूबर की सुबह 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता का संदेश देंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी का कहना ह...