नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- यूपी के गाजीपुर में भाजपाइयों पर लाठीचार्ज और एक कार्यकर्ता की मौत के मामले की एसआईटी से जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले पर सख्त हो गए है। उन्होंने एसआईटी से जांच कराने का डीजीपी राजीव कृष्ण को आदेश दिया है। सीएम योगी ने दूसरे जिले के एसपी स्तर के अधिकारी से जांच का निर्देश दिया है। गाजीपुर के नोनहरा थाने का पिछले सोमवार को भाइपाइयों ने घेराव किया था। इस दौरान देर रात बिजली बंद कर भाजपाइयों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। लाठीचार्ज में भाजपा के दिव्यांग कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। अगले ही दिन थानाध्यक्ष समेत छह पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया था। इसी मामले को गाजीपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री स...