जामताड़ा, दिसम्बर 28 -- भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री की मन की बात नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न बूथों पर रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 129वां व साल के अंतिम संस्करण सुना गया। आज की मन की बात में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा किया। मौके पर भाजपा नारायणपुर मंडल अध्यक्ष दीपक सिन्हा, सोशल मीडिया प्रभारी आनंद पोद्दार, छक्कू दास आदि ने कहा कि खेल के संबंध में प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 खेल के लिहाज़ से भी एक यादगार साल रहा। हमारी पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीती तथा महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप अपने नाम किया। जो पूरे देशवासियों के लिए गर्व का पल था। साल के शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन ने पूरी दुनिया को चकित किया | साल के अंत में ...