कोडरमा, सितम्बर 12 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मंडल कार्यसमिति द्वारा गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना आयोजित किया जाना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इसके बावजूद मौके पर उपस्थित भाजपाईयों ने सीओ सारांश जैन को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपा ने सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने तथा नगड़ी क्षेत्र के रैयतों से रिम्स-2 के नाम पर हो रही जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि हेमंत सरकार में कानून-व्यवस्था दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है और बिचौलियों ने सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा रखा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महामंत्री ...