अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय पर वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सुबह नई बस्ती स्थित गुरुद्वारे से इसकी शुरुआत हुई। जहां भाजपाइयों ने मथ्था टेका। इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई। गुरु गोबिन्द सिंह के चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे रहे। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का बलिदान केवल सिख समाज ही नहीं, पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर सांसद सतीश गौतम, शिव नारायण शर्मा, सरदार चरणजीत सिंह, जिलाध्यक्ष चौ. कृष्णपाल सिंह, जिला मंत्री अवध सिंह बघेल, संयोजक ठा. शल्यराज सिंह, देवेंद्र राजपूत, सरदार हरभजन सिंह दिवाक...