देवघर, मई 29 -- देवघर। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती मनाई। इस दौरान शिवलोक परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रमुख भाजपा नेताओं ने भाग लिया। संगोष्ठी की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देवी अहिल्याबाई के तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। संगोष्ठी के बाद भव्य शिवलिंग शोभा यात्रा महिला मोर्चा के नेतृत्व में निकाली गई। यह शिवलिंग शोभा यात्रा शिवलोक परिसर से निकलकर बाबा वैद्यनाथ मंदिर गेट तक पहुंचा, जहां शोभा यात्रा का समापन हुआ। मौक़े पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और न्याय की प्रतीक थीं राजमाता अहिल्याबाई। अहिल्याबाई ने अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित किया और उन्होंने जल, जंगल और जमीन का संरक्षण किया। उन्होंने न्या...