गिरडीह, सितम्बर 11 -- गांडेय, प्रतिनिधि भाजपा प्रदेश कमिटि के आदेशानुसार गांडेय प्रखंड के भाजपाइयों ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली । यह आक्रोश रैली गांडेय पार्टी कार्यालय से शुरू होकर प्रखंड परिसर तक पहुंची । आक्रोश रैली में भाजपाइयों ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच करानी होगी, नगड़ी में आदिवासियों के कृषि योग्य जमीन पर रिम्स टू की निर्माण बंद करो के नारे लगाए । प्रखंड परिसर में उपस्थित नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए , इस क्रम में भाजपाइयों ने राज्य सरकार के कार्यशैली की आलोचना किया । मौके पर पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा , पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक , अरुण हाजरा , भोला मंडल , रघुनाथ यादव , भरत लाल शर्मा , जयमंगल राय , मनीष वर्मा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन गांडेय मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव , जबकि संच...