रिषिकेष, सितम्बर 19 -- तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर पौधरोपण, स्वच्छता, रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए। शुक्रवार को श्यामपुर मंडल के भाजपाइयों ने गुमानीवाला बूथ संख्या 140 आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बच्चों को चॉकलेट वितरित किए। इसके बाद भाजपाइयों ने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। चंद्रमोहन पोखरियाल ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा दो अक्तूबर तक चलेगा। इसके तहत प्रतिदिन विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक और जागरूकता वाले सेवा कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिनमें...