बरेली, अक्टूबर 3 -- बरेली। सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को सांसद छत्रपाल गंगवार और जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही गांधी आश्रम खादी भंडार जाकर स्वदेशी वस्त्रों की खरीदारी की। सांसद ने कहा कि यह केवल वस्त्र खरीदना नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को सशक्त करने का एक कदम है। इस दौरान डॉ. निर्भय गुर्जर, अजय सक्सेना, अभय चौहान, अशोक गंगवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...