टिहरी, जून 8 -- कमान्द थौलधार में भागीरथी क्रिकेट क्लब द्वारा शनिवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भागीरथी क्लब के मैत्री मैच का राष्ट्रीय रीजनल पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शैलबाला ममगाईं ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मैच के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र में ऊर्जा, उत्साह और भाईचारे का वातावरण बनेगा। मैच के अयोजन से जाहिर है कि ग्रामीण युवा अब सिर्फ़ खेतों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि खेल, शिक्षा और तकनीक में भी आगे बढ़ रहे हैं। क्रिकेट जैसे खेल के जरिए युवा न केवल मनोरंजन कर रहे हैं, बल्कि अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी निखार रहे हैं। हो सकता है, आने वाले समय में हमारे गाँव से भी कोई विराट कोहली या एमएस धोनी निकले। इस मौके पर बालम अधिकारी, ...