मथुरा, जनवरी 28 -- कोलकाता की श्रीगिर्राज सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा कागजात में हेराफेरी कर करोड़ों की नगदी और संपत्ति हड़पने का गम्भीर आरोप नगर के रमणरेती क्षेत्र निवासी एक भागवत प्रवक्ता पर लगाया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवती प्रसाद केडिया ने प्रकरण से संबंधित दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि नगर के रमणरेती क्षेत्र निवासी कथा प्रवक्ता की आध्यात्म प्रचार के प्रति रुचि को देखते हुए उनके सहयोग के लिये वर्ष 2007 में सार्वजनिक ट्रस्ट श्रीगिर्राज सेवा ट्रस्ट का गठन किया गया। जिसमें नियमानुरूप उनकी अध्यक्षता में सात से इक्कीस ट्रस्टी नियुक्त किए गए थे। वृंदावन के रमणरेती इलाके में चार हजार वर्ग गज भूमि खरीदी गई, जिस पर धर्मशाला और अन्नक्षेत्र संचालित किए जाने थे। लेकिन ट्रस्ट की संपत्ति में बढ़ोत्तरी देखकर कथा प्रवक्ता की नीयत में खोट आ गया। इसके...