सहारनपुर, सितम्बर 12 -- तहसील क्षेत्र के सबसे बड़े गांव रणखंडी में गुरुवार को नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ दिव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि भागवत का फल स्वयं भगवान हैं। गांव रणखंडी स्थित डांडी थामना के सभागार में श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन व्यासपीठ पर विराजमान नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि मानव जीवन ईश्वरीय अनुग्रह है। समिति के अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख ठा. अनिल सिंह, मित्रपाल पुंडीर, प्रधान प्रमोद राणा, सुधीर सिंह, मोंकित राणा, नकुल शर्मा, रामभूल सिंह, ललित गोयल, दिनेश शर्मा, प्रदीप फौजी, सत्य कुमार और गौरव प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...