भागलपुर, जनवरी 25 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। नंदलालपुर पंचायत के चैती दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के अंतर्गत श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को कथा वाचिका साध्वी प्रियंका शास्त्री ने भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की भावपूर्ण कथा प्रस्तुत की। उन्होंने राजा परीक्षित और सुखदेव जी के जन्म व संवाद प्रसंग के माध्यम से कलयुग में भक्ति के महत्व को रेखांकित किया। कहा कि कथा श्रवण से भक्ति जाग्रत होती है और ज्ञान व वैराग्य सक्रिय हो उठते हैं। कथा के दौरान पंडाल में श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...