आरा, दिसम्बर 24 -- बड़हरा,संवाद सूत्र । प्रखंड के गुंडी गांव स्थित श्री रंगजी बड़ी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक बद्रीनाथ बनमाली ने श्रद्धालु भक्तों को सृष्टि, प्रकृति और आध्यात्मिकता का गूढ़ ज्ञान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सृष्टि की रचना भगवान विष्णु की इच्छा से हुई। प्रारंभ में केवल परमात्मा का अस्तित्व था, उसी से प्रकृति और पुरुष तत्व की उत्पत्ति हुई। पंचमहाभूत आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी से संपूर्ण ब्रह्मांड, ग्रह-नक्षत्र, वनस्पति और जीव-जंतुओं का निर्माण हुआ। मनु और शतरूपा की कथा के माध्यम से उन्होंने आदर्श गृहस्थ जीवन का संदेश दिया, जिससे मानव समाज की स्थिरता बनी रहती है। उन्होंने विभूति (देवहूति वंश परंपरा) के विवाह को धर्म और कर्तव्य का पवित्र बंधन बताया तथा कहा कि विवाह संस्कारों के प्रसार का...