मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- क्षेत्र गांव ग्वारखेड़ा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार को कथा व्यास प्रीति शास्त्री ने भगवान से वह माता पार्वती के विवाह प्रसंग का अलौकिक वर्णन किया। भारी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया। भागवत कथा के दूसरे दिन जब सती मोह और शिव विवाह का प्रसंग आया तो पूरा पंडाल भक्ति भाव से झूम उठा। श्रद्धालु भजनों की मधुर धुन पर झूम उठे और हर हर महादेव के जय घोष लगाने लगे। कथा व्यास प्रीति शास्त्री ने पारिवारिक जीवन कैसे सुख मय हो उसको लेकर भी अनेकों विचार रखें। इस मौके पर देवकी नंदन, भोपाली, पूरन मौर्य ,राजपाल सिंह, वृद्ध आश्रम के संचालक रोहन देव सामाजिक, मनीष मौर्य, राजेंद्र मौर्य,ओमप्रकाश मौर्य,राशन डीलर सीपी मौर्य, सोमपाल नेताजी, राम अवतार सिंह, महेंद्र सिंह, लाला हरद्वारी, ख...