आगरा, नवम्बर 6 -- शमसाबाद। शमसाबाद कस्बा स्थित श्री राजराजेश्वरी गुफा धाम त्यागी अवधूत आश्रम जरौली टीले पर अष्टोत्तर 108 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी द्वारा कथा का रसपान किया जाएगा। श्री राजराजेश्वरी गुफा धाम त्यागी अवधूत आश्रम जरौली टीला के महंत लोकेशानन्द महाराज ने बुधवार को पोस्टर विमोचन के दौरान बताया कि शमसाबाद की पावन धरा पर पहली बार अष्टोत्तर कार्यक्रम होने जा रहा है। इस बार पांच दिसंबर से 14 दिसंबर तक अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विराट महोत्सव होने जा रहा है। महंत लोकेशानंद महाराज ने बताया कि मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर पांच दिसंबर को कस्बा में भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...