जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- गोलमुरी के टुइलाडुंगरी स्थित गाढ़ाबासा कम्युनिटी सेंटर में चल रहे श्रीमद भागवत महापुराण कथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को कथावाचक आचार्य पंडित कुमार स्वामी ने बताया कि भागवत कथा सुनने से जीव का ही नहीं अपितु धुंधकारी जैसे प्रेत को परम गति की प्राप्ति होती है। कथा श्रवण मात्र से अज्ञान समाप्त होकर ज्ञान प्राप्त होता है। यह जीव और जीवन को मंगल बनाती है। कथा से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लक्ष्मी नारायण यज्ञ पूजा अर्चना हुई। यजमान समिति की अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने पूजा करायी। भक्त भगवान सेवा समिति टाटानगर द्वारा आयोजित भागवत कथा में कथावाचक ने श्री जड़भरत कथा, अजामिल उपाख्यान एवं प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया। कथा के दौरान सुषमा सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, राव बाबु, मोहन कुमार, मामराज गुप्ता, विलास झ...