विकासनगर, जनवरी 13 -- शिशु विद्या मंदिर डाकपत्थर में चल रही भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास डॉ. सुनील पैन्यूली ने भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रथम विवाह विदर्भ देश के राजा की पुत्री रुक्मणि के साथ संपन्न हुआ लेकिन रुक्मणि को श्रीकृष्ण द्वारा हरण कर विवाह किया गया। इस कथा में समझाया गया कि रुक्मणि स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और वह नारायण से दूर रह ही नहीं सकती। डॉ. सुनील पैन्यूली ने बताया कि यदि जीव अपने धन अर्थात लक्ष्मी को भगवान के काम में लगाए तो ठीक, अन्यथा फिर वह धन चोरी द्वारा, बीमारी द्वारा या अन्य मार्ग से हरण हो ही जाता है। धन को परमार्थ में लगाना चाहिए और जब कोई लक्ष्मी नारायण को पूजता है या उनकी सेवा करता है तो उन्हें भगवान की कृपा स्वत ही प्राप्त हो जाती है। इस दौरान कथा अध्यक्ष सुबोध ...