भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर। भागलपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही दिल्ली के लिए शहर से दूसरी राजधानी मिलने वाली है। एक पत्र में रेलवे बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है। ये राजधानी मिजोरम से दिल्ली के बीच भागलपुर, जमालपुर होकर जाएगी। जो शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे जल्द ही इस रूट पर एक और राजधानी ट्रेन की सौगात देने वाली है। एनएफ रेलवे साइरांग से आनंद विहार टर्मिनल के बीच राजधानी चलेगी। जिससे भागलपुर और जमालपुर के रेल यात्री कम समय में नार्थ ईस्ट और दिल्ली जा सकेंगे। भागलपुर को यह तीसरी वीवीआईपी और दूसरी राजधानी मिल रही है। ट्रेन साइरांग से चलकर मालदा टाउन, भागलपुर, जमालपुर, किउल, पटना, कानपुर सेंट्रल के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल जाएगी। ट्रेन नंबर 20507 हर शुक्रवार को साइरांग से शाम 04:30 बजे रवाना होकर रविवार को 10:10 बजे...