भागलपुर, जनवरी 23 -- भागलपुर से हावड़ा जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने इस रूट के 105 किलोमीटर हिस्से में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 'कवच' सिस्टम लागू कर दिया है। इससे वंदे भारत एक्सप्रेस समेत इस रास्ते से गुजरने वाली चार बड़ी ट्रेनों की सुरक्षा काफी मजबूत हो गई है। रेलवे के इस फैसले का सीधा फायदा हर महीने इस रूट पर सफर करने वाले करीब 50 हजार यात्रियों को मिलेगा। कोरोमंडल हादसे के बाद से रेलवे सुरक्षा को लेकर काफी सख्त है और उसी के तहत यह कदम उठाया गया है। ऑटोमैटिक ब्रेक से रुकेंगे हादसे पूर्व रेलवे ने हावड़ा-वर्धमान रूट पर कवच 4.0 तकनीक लगाई है। यह सिस्टम एक तरह का ऑटोमैटिक सुरक्षा कवच है। अगर कभी ट्रेन चलाते समय ड्राइवर से कोई चूक हो जाती है या खराब मौसम की वजह से सिग्नल देखने में दिक्कत होती है, तो यह सिस्टम अपने आप ब...