पूर्णिया, नवम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के यूरोपियन कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत की घटना की चर्चा मंगलवार देर रात शहर से लेकर जिले के विभिन्न हिस्सों में आग की तरह फैली, उसकी प्रारंभिक भनक परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को कानोकान नहीं हुई। पुलिस को इस घटना की जानकारी जहां करीब तीन घंटे बाद मिली, वहीं नवीन कुशवाहा के बगल के कई पड़ोसी सुबह में हादसे से वाकिफ हुए। केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि रात करीब 10 बजे उन्हें किसी अन्य ने घटना की जानकारी दी। जिसके बाद विभिन्न थानों की पुलिस के साथ महकमे के वरीय अधिकारियों का आने का सिलसिला लाइन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में शुरू हुआ, जहां परिजनों ने तीनों को आईसीयू में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि शाम करीब सात बजे परिवार के सदस्य तीनों को अचेतावस्...