भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनाव 2025 को लेकर अधिसूचना जारी की है। इसके तहत भागलपुर में 46 रिक्त पदों पर उपचुनाव होगा। डीपीआरओ विकास कुमार ने बताया कि सूचना का प्रकाशन 13 जून को किया जाएगा। नामांकन करने की तिथि 14 से 20 जून तक निर्धारित की गयी है। नामांकन की प्रक्रिया 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी, जमा किये गये आवेदन पत्रों की समीक्षा 21 से 23 जून तक की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नाम वापसी 25 जून को कर सकते हैं। इसके लिए समय 11 से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 26 जून को किया जाएगा। मतदान नौ जुलाई को होगी। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 11 जुलाई की सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि जिले में रिक्त मुखिया प...