प्रधान संवाददाता, जून 8 -- Vande Bharat Express: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना हई है। भागलपुर-दुमका रेलखंड पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर शनिवार को फिर शरारती तत्वों ने पथराव किया है। ट्रेन भागलपुर से दोपहर बाद 3.05 में अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई थी। इसी क्रम में हाट पुरैनी से टिकानी के बीच एक पशु ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे आक्रोशित लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इस घटना के बाद वंदे भारत ट्रेन के यात्री दशहत में आ गए। पथराव करने से ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। हालांकि किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। सी-7 कोच के 41 और 42 नंबर सीट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में एक पशु आ गया था। पशु के कटने से गुस्साए कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की। ट्रेन पर पथराव की सूचना के बाद...