भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर। चुनाव आयोग ने भागलपुर के लिए दो व्यय पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। आईआरएस (आईटी) अजय ढोके को बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर और नाथनगर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा आईडीएएस शशि प्रताप सिंह को कहलगांव और सुल्तानगंज के लिए तैनात किया गया है। ये दोनों जल्द ही भागलपुर आएंगे। आयोग ने इन दोनों अधिकारियों को बिहार विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने, प्रत्याशियों के चुनावी व्यय की निगरानी के लिए तथा उनकी चुनावी व्यय पर नजर रखने के लिए नियुक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...