मुंगेर, अक्टूबर 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि भागलपुर से चलकर मुम्बई एलटीटी जाने वाली ट्रेन नंबर 12335 भागलपुर एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन की एक कोच के नीचे ब्रेक बाइंडिंग में अचानक आगलगी की घटना हो गयी। इससे जहां कोच में धुंआ उठने लगा, वहीं यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी। ट्रेन रुकते ही यात्री कोच से बाहर कूदने लगे। घटना शुक्रवार की करीब 9 बजे सुबह अकबरनगर सुल्तानगंज के बीच हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चालक ने ट्रेन को जस की तस रोक दी गयी। तथा ब्रेक बाइंडिंग मरम्मत कर ट्रेन को आगे बढ़ाया। इस दौरान करीब दस मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इस बावत ट्रैफिक इंस्पेक्टर पीके राजहंस ने बताया कि हाई स्पीड ट्रेनों में ब्रेक बाइंडिंग की घटना आम बात होती है। हालांकि इस घटना में उठने वाले धुंआ के कारण जहां यात्रियों में अफरातफरी मच जाती है, वहीं रेल प्रशासन में...