मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 4 -- भिहार की नीतीश सरकार ने भागलपुर के सुल्तानगंज में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल समिति ने शुक्रवार को 472.72 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की। इस राशि से 931 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। सुल्तानगंज में देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण में नए हवाई अड्डा के लिए जमीन चिह्नित की गई है। इसमें मसदी, नोनसर, राजगंज, कसबा, सुजापुर और मंझली मौजा की भूमि शामिल है। चिह्नित जमीन की दूरी भागलपुर रेलवे स्टेशन से 30 किलोमीटर है। यहां रनवे की उत्तरी छोर की लंबाई 4000 मीटर, दक्षिणी छोर की लंबाई 3800 मीटर और चौड़ाई 740 मीटर होगी। टर्मिनल की लंबाई 1000 मीटर और चौड़ाई 500 मीटर होगी। यह भी पढ़ें- बिहार में 1...