भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर । भागलपुर शहर के आसपास गंगा के जलस्तर में मंगलवार को वृद्धि की संभावना है। बिहार के जल संसाधन विभाग के अनुसार जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार शाम पांच बजे से ही जारी है। मंगलवार सुबह दस बजे तक जलस्तर तीन सेंटीमीटर बढ़कर 32.74 मीटर तक पहुंच गया। भागलपुर में जलस्तर अभी खतरे के निशान 33.68 मीटर से 94 सेंटीमीटर कम है। गंगा का जलस्तर इलाहाबाद, प्रयागराज, बक्सर, पटना, मोकामा व मुंगेर तक बढ़ा है। इस कारण अब जिले के सुल्तानगंज, भागलपुर, नवगछिया अनुमंडल के अजमाबाद व कहलगांव में जलस्तर की वृद्धि हो रही है। इधर, सुल्तानगंज व कहलगांव में अबतक गंगानदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सुल्तानगंज में जलस्तर 34.87 मीटर व कहलगांव में जलस्तर 31.20 मीटर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...