भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर। सावन की सोमवारी पर शहर के नदी घाटों और शिवालयों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। इसको लेकर एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है। नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में वहां पर बेरिकेडिंग होगी, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ ही गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी। शिवालयों और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...