भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्लेटफार्म संख्या 2, 3 और 5 पर लंबी ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा। दरअसल, इन प्लेटफार्मों की लंबाई और चौड़ाई पर्याप्त नहीं है। साथ ही यहां बने फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियां भी काफी संकरी हैं, जिससे भारी भीड़ में यात्रियों को चढ़ने-उतरने में परेशानी होती है। रेलवे की टीम अभी से ही विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अभी से एक्सरसाइज शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं को यात्रा करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर कई चरण में मॉनिटरिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...