भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर : यात्रियों को अब मिलेगा बेड रोल भागलपुर । भागलपुर से लखनऊ जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को बेड रोल दिया जाएगा। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। जिसके सफल होने और यात्रियों के फीड बैक के आधार पर इसे सूरत, दिल्ली व अजमेर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में भी लागू किया जाएगा। यात्रियोंं की सुविधा के लिए तीन पैकेज का विकल्प दिया जाएगा। जिसके आधार पर वे बेड रोल ले सकेंगे। हालांकि इसे यात्री की इच्छा पर छोड़ा जाएगा। बेड रोल लेना जरूरी भी नहीं होगा। नए साल से अमृत भारत ट्रेन के यात्रियों को बेड रोल मिलने लगेगा। अप्रैल तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत योजना शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...