भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने इन दिनों यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रत्येक बस स्टैंड पर माइकिंग करवाने का निर्णय लिया है। ताकि अधिक से अधिक यात्री मिल सके। लगातार यात्रियों की संख्या में ह्रास के कारण इस तरह का निर्णय पटना मुख्यालय से ही लिया गया है। यात्रियों को माइक के माध्यम से यह भी बता दिया जाता है कि बस कहां - कहां रुकेगी और गंतव्य तक कितने बजे पहुंचा दिया जायेगा। परिवहन निगम के इस निर्णय से यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी। माइनिंग करवाने का काम पूर्णिया और भागलपुर में शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...