भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर । जिले में मंगलवार को तीज व चौरचंदा पर्व पूरी आस्था व श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है। सूर्येादय के साथ ही महिलाओं ने तीज का उपवास शुरू किया। अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए भगवान शिव व मां पार्वती की आराधना की। शाम में चौरचंदा का आयोजन होगा। छत पर चंद्रदेव को दही व फल का भोग लगाया जाएगा। वहीं बुधवार को गणेश चतुर्थी भी धूमधाम से मनेगा। शहर में कई जगह श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है। त्योहारों को लेकर बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भीड़ लगी रही। फल, मिठाई, कपड़े व आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...