भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर । नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले 21 सितंबर को महालया पर शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। वहीं 22 सितंबर को नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन का कलश स्थापन किया जाएगा। कलश स्थापन को लेकर शहर के गंगातट पर जल भरने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। धार्मिक मान्यता के अनुसार महालया के दिन मां दुर्गा धरती लोक पर आती हैं। इस दिन देवी भगवती का विधि विधान से पूजा-अर्चना कर उनका भव्य स्वागत किया जाता है। महालया संस्कृत के दो शब्दों महा और आलय से मिलकर बना है। जिसका मतलब -देवी का महान निवास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...