भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर। ऑनलाइन ठगी से मिले पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाता खरीदने वाले साइबर ठग गिरोह के सरगना की पुलिस तलाश कर रही है। साइबर अपराधियों को चार हजार में खाता बेचने वाले भाई बहन को भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन दोनों ने पूछताछ में बताया है कि इस साइबर ठग गिरोह का सरगना मुंबई का है। पुलिस उस सरगना की तलाश कर रही है। जल्दी ही पुलिस उसकी तलाश में मुंबई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...