भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर। शहर के 44 केंद्रों पर 71वीं बीपीएससी पीटी एग्जाम शनिवार को एकल पाली में होगा। इसको लेकर जिला दंडाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों को 23 जोन में बांटा है। जिन केंद्रों पर परीक्षा होंगी, वहां तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा के गेट पर फ्रिस्किंग मशीन लगाए जा रहे हैं। यहीं गेट पर एक टेंट भी बनाया जा रहा है। जहां महिला परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। यहां महिला दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...