भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर : तीन दिन से नहीं खिली धूप, लोग ठंड से परेशान भागलपुर । जिले में शुक्रवार सुबह से लेकर सोमवार दोपहर तक धूप नहीं निकलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंडी हवाओं के कारण कनकनी काफी बढ़ गई है। इससे लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है। वहीं धुंध व कोहरे के कारण हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई है। धरती की सतह के पास धूल की मात्रा काफी बढ़ गई है। शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 184 के आसपास रहा। सोमवार को सुबह पांच बजे न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के करीब रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...