भागलपुर, जनवरी 11 -- भागलपुर। अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में 15 जनवरी को राजकीय बालिका इंटर स्कूल, खरमनचक में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित होगा। सहायक निदेशक (नियोजन) ने बताया कि मेले में राज्य और राज्य के बाहर की लगभग 35 प्रतिष्ठित निजी कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा युवाओं को करियर मार्गदर्शन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...