भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर। शहर में छिनतई की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठने लगे हैं। एसएसपी हृदय कांत ने गश्ती में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी है। गश्ती में निकले पदाधिकारियों और जवानों को वाहन से उतरकर पैदल भ्रमण करने को कहा गया है। रविवार को जोगसर थाना क्षेत्र में भाजपा नेत्री अंजना प्रकाश से चेन छिनतई हुई थी। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शहीद चौक के पास पुलिस की प्रतिनियुक्ति रहती है पर बदमाश वहां से भागने में सफल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...