भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर : सोमवार से आश्विन मास की शुरुआत हो गई है। 21 सितंबर तक पितृपक्ष रहेगा। इस दौरान लोग अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धाभाव रखकर तर्पण करेंगे। सोमवार को शहर के गंगा घाटों पर लोगों ने स्नान ध्यान कर पितरों को जल अर्पित किया। वहीं रविवार रात चंद्रग्रहण को लेकर भी लोग गंगा स्नान के लिए सुबह बरारी पुल घाट, बूढ़ानाथ मंदिर घाट, सीढ़ी घाट व अन्य घाटों पर पहुंचे। पंडितों ने बताया कि पितृपक्ष आश्विन अमावस्या यानी 21 सितंबर तक चलेगा। इसी दिन महालया मनाया गया है। फिर 21 सितंबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...