भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर। मधेपुरा के रहने वाले अमरेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी तक गिरफ्त से दूर है। पिछले साल 30 जून की रात इशाकचक थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित नशामुक्ति केंद्र में अमरेश की पीटकर हत्या कर दी गई थी। अगली सुबह उसके शव को सदर अस्पताल में छोड़ आरोपी भाग निकले थे। नशामुक्ति केंद्र के संचालक सुमित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। रिमांड पर पूछताछ में उसने बताया था कि नवगछिया के रहने वाले सौरभ की पिटाई से अमरेश की मौत हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...