मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के इस्लामपुर रोड निवासी शमशुल हक के घर से चोरी कर भागने के दौरान एक से दूसरी छत पर कूदने में एक चोर की कमर की हड्डी टूट गई। उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। घटना शुक्रवार अहले सुबह दो से तीन बजे के बीच की है। हालांकि, इस दौरान उसके तीन अन्य साथी चोरी का माल लेकर भागने में सफल रहे। मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी शमशुल हक ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि चार चोर उनके घर में चोरी करने के लिए घुसे। इसमें तीन चोर भागने में सफल रहे। वहीं, एक चोर उनके घर की छत से दूसरी छत पर कूदा। इससे उसकी कमर की हड्डी टूट गई और वह पकड़ा गया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पूछताछ में उसकी पहचान सरैयागंज के पास के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई। पीड़ित ग...