संभल, जून 15 -- धनारी थाना क्षेत्र में भागनगर गांव के पास हाईवे किनारे घर की लिपाई के लिए मिट्टी खोदते समय दो किशोरियां ढांग में दब गईं। मौके पर मौजूद महिलाओं व किशोरियों ने शोर मचाया, तो राहगीर व ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और मिट्टी हटाने में जुट गए। ग्रामीणों ने आधा घंटा कड़ी मशक्कत कर दोनों किशोरियों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरी किशोरी को हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। ढांग गिरने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतिका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। थानाक्षेत्र के गांव मानकपुर की मढैंया निवासी महिलाएं व किशोरियां शनिवार दोपहर को घर की लिपाई के लिए मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गांव भागन...