बरेली, जनवरी 24 -- मीरगंज। भाखड़ा नदी में गुलड़िया गांव के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों ने शव नदी में उतराता देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। गांव गुलड़िया के पास भाखड़ा नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव शनिवार सुबह 11.00 बजे उतराता देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ अजय कुमार एवं एसओ संजय तोमर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव नदी से बाहर निकाला। पुलिस की सूचना पर बरेली से फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई और मौके का निरीक्षण किया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस की जांच में शव पर चोट के निशान नहीं मिले। पानी में पड़ा होने से शव फूल गया था। कुछ लोग उसके बह कर आने का अनुमान लगा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ...