रामपुर, जनवरी 13 -- भाकिसं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सीओ को सौंपा। सोमवार को भकिसं के कार्यकर्ता नगर स्थित निरीक्षण भवन में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की।जिसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सीओ आर एस परिहार को सौंपा।इस दौरान बैठक का संचालन मिंटू तिवारी और अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष आशीष चंद द्वारा की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने कहा कि जनपद रामपुर के सभी निजी स्कूलों में एनसीआरटी पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से लागू किया जाए,ग्राम मदानगला में खलिहान की भूमि पर लेखपाल की मिलीभगत से अवैध कब्जा किया गया है उसकी जांच कराकर खाली कराया जाए,ग्राम पटिया पर तैनात लेखपाल को हटाया जाए।आरोप लगाया कि सप्लाई विभाग में दलालों का राज है उसे खत्म किया जाए साथ ही गौव...