बदायूं, अगस्त 14 -- बिसौली, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के आह्वान पर बुधवार को पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। युवा मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में किसानों ने राष्ट्रपति के नाम छह सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम राशि कृष्णा को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने दर्जनों ट्रेक्टर के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि तहसील क्षेत्र की किसी भी समिति पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है, बिजली बिल गलत तरीके से भेजे जा रहे हैं। छुट्टा गोवंश खुलेआम घूम रहे हैं। गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान लोकल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अनाज मंडी को कब्जामुक्त कराने और पीएनए कंपनी द्वारा जल निगम मिशन के तहत खोदी गई सड़कों को शीघ्र दुरुस्त कराने की भी मांग की। इस मौके पर मंडल सचिव कृष्ण अवतार, योगेश यादव...