मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- भाकियू (अ.) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कचरा गाड़ी को रोककर अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कचरा गाड़ी को सीज कर दी। भाकियू (अ.) के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार के नेतृत्व में मा. बिजेंद्र, मुन्ना जौला, साबिर दभेड़ी, शहजाद, सालिम, विनय राठी आदि कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर रोड पर फल मंडी के सामने कचरे से भरी गाड़ी रोककर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी। गाड़ी चालक ने बताया कि वह कचरे को दिल्ली से लेकर आया है और मंसूरपुर फैक्ट्री में लेकर जा रहा था। कस्बा चौकी इंचार्ज संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी को सीज करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। भाकियू (अ.) कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली का जहरीला कचरा मुजफ्फरनगर में लाकर फैक्ट्रियों में जलाया जा रहा है। जिससे जिले में वायु प...