आगरा, सितम्बर 16 -- थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में भाकियू स्वराज के प्रदेश प्रवक्ता व वर्तमान प्रधान के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में पीडित छात्रा की मां ने थाना में तहरीर दी है। इसमें आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को कोचिंग से लौटते समय आरोपी ने बदनियती से रास्ता घेरकर छेड़छाड़ की, विरोध करने पर धमकी देकर भाग गया। अमांपुर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक गांव की महिला ने बताया है कि उसकी बेटी एक कालेज में इंटरमीडिएट में पढ़ती है। घटना गत 12 सितंबर की शाम करीब पांच बजे की है। उसकी बेटी ट्यूशन पढ़कर घर वापस आ रही थी। तभी रास्ते में कासगंज रोड पर अशोकपुर पुलिया के पास उसकी पुत्री को भारतीय किसान यूनियन स्वराज के प्रदेश प्रवक्ता व वर्तमान प्रधान भीष्मपाल ने रोक लिया और उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। उसकी बेट...