सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- भाकियू संघर्ष मोर्चा ने दिल्ली रोड कांशीराम कॉलोनी स्थित मैदान में किसान पंचायत कर गन्ना भाव 500 रुपए कुंतल किए जाने तथा 15 दिन में भुगतान की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट को कमिश्नर के नाम दिए ज्ञापन में जिले में प्लाईवुड उद्योग लगाने और आवारा पशुओं से निजात के साथ भ्रष्टाचार और प्रदूषण आदि को लेकर किसान नेता जमकर बरसे। संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कि सहारनपुर में बड़े पैमाने पर पॉपुलर की खेती होती है लेकिन प्लाईवुड उद्योग न होने से किसानों को मजबूरन हरियाणा आदि राज्यों में औने पौने में लकड़ी बेचनी पड़ती है। उन्होंने आरटीओ में निजी संस्था से लाइसेंस बनवाना लोगों की जेबों पर तथा देहरादून रोड की फैक्ट्रियों का प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है जिनसे निजात दिलाया जाए। प्रदेश अध्यक्ष अ...